IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर) को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेना और पहलगाम हमले के शहीदों को समर्पित किया। लेकिन इस मैच का देशभर में विरोध भी देखने को मिला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए कहा कि “अब ऑपरेशन सिंदूर बेकार चला गया।”
पीड़ित परिवार का दर्द – “भाई को लौटा दो”
गुजरात के भावनगर निवासी सावन परमार ने हमले में अपने पिता और भाई को खो दिया था। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा –
👉 “जब सुना कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा, तो बहुत बुरा लगा। पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। अगर मैच खेलना है तो पहले मेरे भाई को लौटा दो। अब लगता है ऑपरेशन सिंदूर बेकार चला गया।”
मां का PM मोदी से सवाल
सावन की मां किरण परमार ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया और पीएम मोदी से सीधे सवाल किया –
👉 “यह मैच नहीं होना चाहिए था। मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहती हूं कि जब ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म भी नहीं हुआ, तो भारत-पाकिस्तान का मैच कैसे खेला जा सकता है?”
कप्तान सूर्या का बयान
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा –
👉 “यह जीत भारतीय सेना को समर्पित है। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी पीड़ा को समझते हैं।”
भारत-पाकिस्तान मुकाबले का विरोध
-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्ते और बिगड़ चुके हैं।
-
कई राज्यों में इस मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए।
-
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सरकार और क्रिकेट बोर्ड से नाराजगी जताई।
