Income Tax Return Filing Deadline 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। यानी टैक्सपेयर्स के पास आज ही का वक्त बचा है। अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं। अंतिम समय में हड़बड़ी से बचने के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने टैक्सपेयर्स को 24×7 सपोर्ट सर्विस उपलब्ध कराई है।
इनकम टैक्स पोर्टल पर दिक्कतें
अंतिम समय में हाई ट्रैफिक के कारण पोर्टल पर दिक्कतें सामने आ रही हैं।
-
कई टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स Annual Information Statement (AIS) डाउनलोड नहीं कर पा रहे।
-
सभी यूजर्स को यह दिक्कत नहीं है, लेकिन एक ही समय पर लॉग इन करने से सर्वर पर लोड बढ़ रहा है।
-
आयकर विभाग ने 13 सितंबर को साफ किया था कि अब AIS किसी थर्ड-पार्टी टूल से डाउनलोड नहीं होगा। इसके लिए टैक्सपेयर्स को e-filing पोर्टल से लॉग इन कर AIS कंप्लायंस पोर्टल पर जाना होगा।
क्यों हो रहा सर्वर स्लो?
आखिरी दिनों में ITR फाइलिंग हाईवे ट्रैफिक जैसी स्थिति बन गई है।
-
कुछ टैक्सपेयर्स आसानी से आगे बढ़ पा रहे हैं।
-
वहीं, कई लोग धीमे प्रोसेस या एरर का सामना कर रहे हैं।
-
यही कारण है कि पोर्टल कभी स्लो तो कभी स्मूद चल रहा है।
डेडलाइन बढ़ेगी या नहीं?
बाजार में अटकलें हैं कि ITR Filing Deadline आगे बढ़ सकती है।
-
हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
-
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतिम समय में डेडलाइन बढ़ने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी टिप्स
अगर आप आज ITR फाइल कर रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:
-
ब्राउजर अपडेट करें – Chrome (88+), Firefox (86+), Edge (88+) या Opera (66+) का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करें।
-
कुकीज और कैश क्लियर करें, ताकि पोर्टल स्मूद चले।
-
बेहतर रिजल्ट के लिए हाई-स्पीड वायर्ड इंटरनेट (Ethernet) का इस्तेमाल करें।
-
कोशिश करें कि ऑफ-पीक आवर्स (रात/सुबह जल्दी) में पोर्टल एक्सेस करें।
