Income Tax Return Filing –
टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी है। यानी अब जिन लोगों ने अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है, वे आज रात तक अपना ITR फाइल कर सकते हैं।
क्यों बढ़ाई गई ITR फाइलिंग की डेडलाइन?
CBDT ने बताया कि बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों और धीमी स्पीड की शिकायत की थी। इसी वजह से टैक्सपेयर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-सीमा एक दिन और बढ़ाई गई है।
📌 साथ ही विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि 16 सितंबर को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल मेंटिनेंस पर रहेगा।
टैक्सपेयर्स के लिए राहत
वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल हो चुके हैं।
टैक्स विभाग ने सभी टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स का आभार जताया है।
विभाग ने कहा है कि असिस्ट टैक्सपेयर्स हेल्पडेस्क 24×7 उपलब्ध है, जहां करदाता कॉल, लाइव चैट, सोशल मीडिया और WebEx के जरिए सहायता ले सकते हैं।
आज का दिन बेहद अहम
जो करदाता अब तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं कर पाए हैं, उनके लिए 16 सितंबर 2025 आखिरी मौका है। इस डेट के बाद लेट फीस और अन्य पेनल्टी लग सकती है।
👉 इसलिए अगर आपने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है, तो देर न करें और आज ही प्रक्रिया पूरी करें।
