
एंटी नक्सल ऑपरेशन – बीजापुर में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में तीन जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेरगुट्टा ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर तीन जवानों को शहीद कर दिया। क्षेत्र में फिलहाल मुठभेड़ की स्थिति बनी हुई है।
यह हमला तेलंगाना सीमा से लगे इलाके में उस समय हुआ जब पुलिस बल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। नक्सलियों ने घात लगाकर वाज़ेड क्षेत्र के पास आईईडी विस्फोट किया। इस धमाके में तीन जवानों की जान चली गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हमले के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। सुरक्षाबलों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए इलाके में नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ शुरू कर दी है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबल पूरी ताकत के साथ जवाब दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ Inside के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे
Source – Haribhoomi