
HSRP Mandatory-
मनेंद्रगढ़ |
1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में जिले में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा, जो 17 और 18 मई 2025 को आयोजित होगा।
यह शिविर नगर पंचायत झगराखंड स्थित कशफ इंटरप्राइजेज परिवहन सुविधा केंद्र में लगाया जाएगा। इस दौरान वाहन मालिक एचएसआरपी की बुकिंग करा सकेंगे और वहीं नंबर प्लेट की फिटिंग भी की जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया के लिए वाहन मालिकों को अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। तय शुल्क जमा कर आवेदन पूरा किया जा सकता है। जिन लोगों का मोबाइल नंबर अब तक अपडेट नहीं हुआ है, वे शिविर में अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करवा सकेंगे।
HSRP प्लेट के लिए निर्धारित शुल्क इस प्रकार हैं:
-
दोपहिया वाहन: ₹365.80
-
तिपहिया वाहन: ₹427.16
-
हल्के मोटर वाहन (LMV): ₹656.80
-
भारी वाहन: ₹705.64
Click to join the CG Inside News WhatsApp group.