
Highcourt Action -: NH पर लग्जरी कारों से जाम लगाने वालों पर हाईकोर्ट का शिकंजा, FIR दर्ज कर पुलिस ने जब्त की गाड़ियां
बिलासपुर। शहर में हाईवे-130 पर लग्जरी कारों की कतार लगाकर जाम करने वाले युवकों के खिलाफ अब कानून ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने महंगी गाड़ियों को जब्त कर लिया और सात युवकों पर FIR दर्ज की गई है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी संभावित है।
वीडियो वायरल, फिर सिर्फ ₹2000 का चालान और रिहाई
बीते दिनों कुछ रईस युवकों ने अपनी लग्जरी कारें बीच सड़क पर खड़ी कर हाईवे ब्लॉक कर दिया था। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर उसे वायरल भी किया। वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया, लेकिन पुलिस ने सिर्फ ₹2000 चालान वसूल कर छोड़ दिया।
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, उठाए सख्त सवाल
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बिलासपुर पुलिस से सवाल किया कि आखिर इन कारों को जब्त क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने राज्य सरकार से शपथ पत्र में जवाब भी मांगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सकरी थाना क्षेत्र में कार्रवाई शुरू हुई।
कौन हैं आरोपी युवक? क्या था मामला?
सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता के करीबी और पूर्व कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने हाल ही में दो नई लग्जरी कारें खरीदी थीं। दोस्तों के साथ वे टोयोटा शोरूम पहुंचे और कारों के काफिले के साथ अलग-अलग वीडियो शूट करवाए। वीडियो में सड़क को पूरी तरह जाम कर कारें खड़ी की गई थीं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड हुआ, जिसे वायरल होते देख बाद में डिलीट कर दिया गया। पहले पुलिस ने इन युवकों से सिर्फ ₹2000 चालान लेकर मामला खत्म कर दिया था। अब हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद FIR दर्ज की गई है।
हाईकोर्ट की टिप्पणी: यह गंभीर शरारत है
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने टिप्पणी की —
“ये हरकतें ना सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम जनता और खुद इन युवाओं की जान के लिए खतरा हैं। यह कानून व्यवस्था को सीधी चुनौती है।”
मुख्य न्यायाधीश ने पुलिस की लापरवाही पर भी नाराजगी जताई और कहा कि सिर्फ चालान या समझाइश पर्याप्त नहीं है। ऐसे मामलों में कड़ा एक्शन अनिवार्य है।
इन धाराओं में FIR, गाड़ियां जब्त
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर सकरी थाने में BNS की धारा 126(2), 285 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी लग्जरी कारों को थाने में लाकर जब्त कर लिया है। जांच प्रक्रिया जारी है।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
