GST Reform -नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन से देशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने 22 सितंबर से GST दरों में कटौती की घोषणा की है। अब करीब 375 प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटा दिया गया है। इसमें किचन का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, मेडिकल उपकरण और वाहन शामिल हैं।
क्या-क्या होगा सस्ता?
किचन व रोजमर्रा का सामान: घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, जैम, केचप, सूखे मेवे, कॉफी, आइसक्रीम।
इलेक्ट्रॉनिक्स: टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन।
दैनिक उपयोग: बालों का तेल, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, टेलकम पाउडर, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम, आफ्टरशेव लोशन।
दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी सस्ते
अधिकतर दवाइयों पर GST 12%-18% से घटाकर 5% कर दिया गया।
ग्लूकोमीटर, डायग्नॉस्टिक किट और अन्य उपकरण भी अब कम दाम में मिलेंगे।
सरकार ने मेडिकल शॉप्स को निर्देश दिया है कि नया MRP लागू करें और कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराएं।
घर बनाना भी होगा सस्ता
सीमेंट पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया।
निर्माण सामग्री की लागत घटने से घर बनाने वालों को बड़ा फायदा होगा।
वाहन खरीद पर राहत
छोटी कारों पर टैक्स अब 18%,
बड़ी कारों पर टैक्स 28%।
कई कार कंपनियां पहले ही कीमत घटाने का ऐलान कर चुकी हैं।
नया GST स्ट्रक्चर
22 सितंबर से अब सिर्फ दो मुख्य स्लैब होंगे – 5% और 18%।
विलासिता की वस्तुएं: 40% टैक्स।
तंबाकू उत्पाद: 28% + सेस।
