यूं ही नहीं मनेगी ‘डबल दिवाली’, फेस्टिव सीजन में गाड़ियां होंगी सस्ती; GST 2.0 से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री होगी बूस्ट
GST 2.0: नई टैक्स व्यवस्था के तहत दोपहिया और छोटी कारों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जा सकता है। इससे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी, जिसकी बिक्री में हाल के महीनों में गिरावट दर्ज की गई है।
पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश की जनता को संबोधित करते हुए जीएसटी सुधारों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली तक नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी (GST 2.0) लागू कर दिया जाएगा। इससे रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली कई चीजें सस्ती होंगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
जनता को मिलेगा ‘डबल तोहफा’
पीएम मोदी ने कहा, “इस दिवाली मैं आपको डबल तोहफा देने जा रहा हूं। इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था को लागू हुए आठ साल पूरे हो गए हैं। अब इसे रिव्यू करने का समय आ गया है। राज्यों से चर्चा कर हाई-पावर्ड कमेटी बनाई गई है। इससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स घटाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं, एमएसएमई और छोटे कारोबारियों को फायदा मिलेगा।”
गाड़ियों पर घट सकती है जीएसटी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार दोपहिया और छोटी कारों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने पर विचार कर रही है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी। साल 2025 की शुरुआत ऑटो सेक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण रही है। ट्रैक्टर की बिक्री को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सेगमेंट्स में गिरावट आई है। दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 4% और कारों की बिक्री में 1% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री स्थिर रही।
जीएसटी में कटौती से बढ़ेगी डिमांड
अगर जीएसटी में कटौती होती है तो दोपहिया और छोटी कारें और ज्यादा किफायती हो जाएंगी। फेस्टिव सीजन में आमतौर पर गाड़ियों की बिक्री बढ़ती है और टैक्स कटौती के बाद यह मांग और तेजी पकड़ सकती है। इससे न सिर्फ दोपहिया और कारों की बिक्री बढ़ेगी बल्कि कमर्शियल व्हीकल्स सहित पूरे ऑटो सेक्टर में भी डिमांड को मजबूती मिलेगी।
कितनी गिरेंगी गाड़ियों की कीमतें?
अगर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी जाती है तो वाहनों की कीमतों में करीब 7% तक की गिरावट आ सकती है। इसका सीधा मतलब यह है कि ग्राहक इस दिवाली बाइक या कार खरीदते समय हजारों रुपये की बचत कर सकेंगे।
ऑटो इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट
विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स कटौती से गाड़ियों की बिक्री में तेजी आएगी और इंडस्ट्री की ग्रोथ को नया मोमेंटम मिलेगा। इससे न सिर्फ कंपनियों को फायदा होगा बल्कि रोजगार और सप्लाई चेन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

