Gold-Silver Price 16 September 2025:
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी के दामों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक ओर जहां सोना घरेलू बाजार में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ, वहीं चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ₹1,32,300 प्रति किलो का नया हाई लेवल छुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी का भाव
24 कैरेट सोना (99.9% शुद्धता): ₹1,13,300 प्रति 10 ग्राम (₹500 सस्ता)
22 कैरेट सोना (99.5% शुद्धता): ₹1,12,800 प्रति 10 ग्राम (₹500 सस्ता)
चांदी: ₹1,32,300 प्रति किलो (₹300 महंगी, नया लाइफटाइम हाई)
MCX पर सोने-चांदी का कारोबार
गोल्ड (3 अक्टूबर एक्सपायरी, 999 शुद्धता): ₹1,09,062 से उछलकर ₹1,10,330 प्रति 10 ग्राम
सिल्वर (5 दिसंबर एक्सपायरी): ₹1,27,121 से बढ़कर ₹1,29,123, फिर ₹1,28,510 प्रति किलो पर फिसली
पिछले हफ्ते की तेजी
5 सितंबर को सोना: ₹1,07,728 प्रति 10 ग्राम
12 सितंबर को सोना: ₹1,09,356 प्रति 10 ग्राम
15 सितंबर को सोना: ₹1,13,800 तक पहुंचा, लेकिन सोमवार को 500 रुपये गिर गया
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
गोल्ड: $3685 प्रति औंस
सिल्वर: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी
👉 कुल मिलाकर, इस हफ्ते की शुरुआत में सोने की कीमतों में करेक्शन देखने को मिला है, जबकि चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाकर निवेशकों को चौंका दिया है।
