

गोवा के शिरगांव में शुक्रवार शाम आयोजित श्री लैराई जात्रा के दौरान अचानक मची भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हुए। मीडिया में यह जानकारी शनिवार सुबह सामने आई, और राहत-कम बचाव कार्य जारी है। 20 से अधिक घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे की सूचना पाते ही मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट अस्पताल और बिचोलिम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इलाजाधीन घायलों का हालचाल जाना। घटनास्थल से लगातार एंबुलेंसों के जरिये घायल मरीजों को अस्पतालों तक लाया जाता रहा।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जात्रा के दौरान बड़ी संख्या में एक साथ जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण अफरा-तफरी मची और भगदड़ पैदा हो गई। श्री लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में देवी लैराई को समर्पित एक प्रमुख हिंदू उत्सव है, जिसमें गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हर साल अप्रैल-मई में हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इस बार यह कार्यक्रम 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक चला, तभी यह दुखद घटना घटी।
No related posts.