Gariaband Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, तकिए से मुंह दबाकर ली जान
गरियाबंद, 5 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेम-प्रसंग में पति को बाधा मानते हुए दोनों ने शराब पिलाकर, तकिए से मुंह दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद पत्नी ने लाश के पास पूरी रात बिताई और सुबह रोने का नाटक कर परिवार को गुमराह किया।
प्यार में बना खून का रिश्ता

घटना गरियाबंद के पाण्डुका थाना क्षेत्र की है। मृतक चुम्मन साहू (35) और पत्नी प्रतिमा साहू (30) की शादी को 4 साल हो चुके थे। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। प्रतिमा का गांव के मैकेनिक दौलत पटेल (32) से डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था। दौलत बिजली मरम्मत के काम से अक्सर चुम्मन के घर आता था और वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।

पति ने पकड़ा था रंगे हाथ, होती थी मारपीट
चुम्मन ने पत्नी और दौलत को कई बार घर में साथ देखा और इसके बाद से वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। पूरे गांव को उनके बीच विवाद की जानकारी थी।
मोबाइल पर बनी हत्या की प्लानिंग
25 जुलाई की रात प्रेमी दौलत ने चुम्मन से मिलकर शराब पीने का प्रस्ताव रखा। दोनों ने गांव में ही जमकर शराब पी। दौलत ने उसे इतना पिला दिया कि वह बेहोश होने की हालत में आ गया। फिर वह उसे घर तक छोड़ने पहुंचा, जहां पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसका तकिए से मुंह दबा दिया।
हत्या के बाद रात भर लाश के पास सोई पत्नी
हत्या के बाद दौलत वहां से चला गया, लेकिन पत्नी रात भर मृत पति के शव के साथ बिस्तर पर सोती रही। सुबह प्रतिमा ने परिवार वालों को जगाकर कहा कि पति की मौत शराब के ओवरडोज से हो गई है।
ससुर को हुआ शक, किया थाने में खुलासा
परिजनों ने पहले उसकी बात मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन मृतक के पिता बिसेलाल साहू को बहू की कहानी और दौलत के लगातार घर आने पर शक हुआ। उन्होंने दशगात्र से पहले पाण्डुका थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस पूछताछ में टूटा सच, दोनों गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस ने प्रतिमा और दौलत को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने इनकार किया, लेकिन अलग-अलग पूछताछ में दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पत्नी का कबूलनामा
पुलिस को दिए बयान में प्रतिमा ने कहा कि:
“पति अक्सर नशे में मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर मैंने दौलत के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।”
उसने यह भी माना कि दोनों ने कई बार घर में शारीरिक संबंध भी बनाए थे।
