
Free Coaching In Dhamtari
Free Coaching In Dhamtari -धमतरी में ‘युवा’ योजना के तहत नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू, 21 जुलाई से होंगे प्रारंभ
धमतरी, छत्तीसगढ़ | 10 जुलाई 2025
जिला प्रशासन धमतरी की अनूठी पहल ‘युवा’ (Youth Skill Upgradation and Value Addition) के तहत जिले के युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस प्रदान की जाएंगी। यह पहल धमतरी, कुरूद और नगरी में शुरू की जा रही है।
इस कोचिंग में छात्रों को अग्निवीर भर्ती, SSC (MTS, GD, CHSL, CGL), CG व्यापम और रेलवे जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
🎓 कोचिंग क्लासेस की शुरुआत:
-
📅 दिनांक: 21 जुलाई 2025 से
-
📍 स्थल: धमतरी, कुरूद, नगरी (तीनों केंद्रों पर)
-
🆓 फीस: पूरी तरह नि:शुल्क
📚 करियर काउंसलिंग सेमिनार:
इसके पूर्व, एक करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा:
-
📅 तारीख: 17 जुलाई 2025
-
🕙 समय: सुबह 10 बजे
-
📍 स्थान: सामुदायिक भवन, धमतरी
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं, करियर प्लानिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
📞 पंजीयन एवं संपर्क विवरण:
-
☎️ 8130336675
-
☎️ 7000794743
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को सही दिशा देने का कार्य करेगा बल्कि उन्हें प्रतियोगी माहौल में तैयारी का उपयुक्त अवसर भी देगा।
इन्हें भी देखे –
