Foxconn Yuzhan Technology -चीन ने फिर कर दिया खेल, फॉक्सकॉन ने भारत से 300 इंजीनियर्स वापस बुलाए; अब आगे क्या?
Foxconn: ताइवान की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी युजहान टेक्नोलॉजी (Yuzhan Technology) ने भारत में अपनी यूनिट से 300 चीनी इंजीनियरों को वापस बुला लिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और चीन के रिश्ते धीरे-धीरे सुधरने की दिशा में बढ़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह हाल के दिनों में दूसरी बार हुआ है जब कंपनी ने इस तरह का बड़ा कदम उठाया है।
हाल के दिनों में दूसरी बार दोहराई घटना
दरअसल, इससे पहले 2 जुलाई को भी ऐसी खबरें सामने आई थीं कि Apple की सप्लायर कंपनी Foxconn को भारत में अपनी iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से लगभग 300 चीनी इंजीनियर्स और तकनीशियनों को वापस बुलाना पड़ा था। अब एक बार फिर Yuzhan Technology ने तमिलनाडु स्थित अपनी यूनिट से इतने ही इंजीनियरों को वापस बुला लिया है।
Yuzhan Technology का भारत प्रोजेक्ट
युजहान टेक्नोलॉजी तमिलनाडु में डिस्प्ले मॉड्यूल असेंबली यूनिट बना रही है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 13,180 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। फॉक्सकॉन ने मई में स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि वह इस यूनिट में 1.5 अरब डॉलर का निवेश कर रही है।
अमेरिका-चीन तनाव का असर
फॉक्सकॉन का यह कदम अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापारिक तनातनी से भी जुड़ा माना जा रहा है। अमेरिका ने चीन से आयातित उत्पादों पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ऐसे में Apple जैसी कंपनियों ने iPhone मैन्युफैक्चरिंग को चीन से बाहर शिफ्ट करने की रणनीति अपनाई है और भारत को इसका बड़ा विकल्प माना जा रहा है।
अब आगे क्या?
विशेषज्ञों का मानना है कि इंजीनियर्स की वापसी भारत के लिए चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि यह निवेश और रोजगार की संभावनाओं पर असर डाल सकती है। हालांकि, फॉक्सकॉन और युजहान टेक्नोलॉजी भारत में अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर प्रतिबद्ध बताई जा रही हैं। अब देखना होगा कि आने वाले समय में भारत-चीन संबंध और इस प्रोजेक्ट की दिशा किस ओर जाती है।

