
Forest News -बालोद में वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, डिप्टी रेंजर सहित चार कर्मी घायल
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित डौंडी वन परिक्षेत्र के पेंवारी कक्ष क्रमांक 156 में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब वन विभाग की निरीक्षण टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना रविवार सुबह करीब 7:30 बजे की है।
वन विभाग की टीम जल संरक्षण के लिए बनाए गए पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस टीम में एक डिप्टी रेंजर समेत तीन अन्य वनकर्मी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अचानक 50 से 60 ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें सभी चार वनकर्मी घायल हो गए। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जांच के लिए पहुंचे दोनों पक्ष, एक-दूसरे पर गंभीर आरोप
घटना के बाद वन विभाग की टीम डौंडी थाना पहुंची और हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, दूसरी ओर, ग्रामीण भी थाने पहुंचे और विभाग पर जमीन कब्जे और जबरन वृक्षारोपण के गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से उस जमीन पर खेती कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग बिना पूर्व सूचना के वहां पौधरोपण कार्य कर रहा था।
महिलाओं ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, पुलिस जांच में जुटी
इस घटना में नया मोड़ तब आया जब कुछ ग्रामीण महिलाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए। इस मामले में भी पुलिस को अलग से शिकायत सौंपी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया है।
क्षेत्र में तनाव, प्रशासन की निगरानी जारी
फिलहाल डौंडी क्षेत्र में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सतत निगरानी कर रहा है। अधिकारियों ने ग्रामीणों और वन विभाग दोनों से संयम बरतने की अपील की है।
इन्हें भी देखे –
