
Anti Conversion Law
Forest Guard Bharti -रायगढ़ एवं धमतरी में वनरक्षक भर्ती का दक्षता परीक्षण स्थगित, अन्य नोडल में प्रक्रिया पूर्ववत जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत रायगढ़ एवं धमतरी नोडल वनमण्डल में वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 07.07.2025 से आयोजित दक्षता परीक्षण की कार्यवाही स्थगित होने की सूचना प्रकाशित की गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत विभिन्न वनमण्डलों में वनरक्षक के 1484 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्यवाही दिनांक 16.11.2024 से 20.12.2024 तक आयोजित की गई थी, जिसमें मैनुअल एवं कृत्रिम प्रकाश में कराये गये अभ्यर्थियों का दक्षता परीक्षण, डिजीटल टेक्नोलॉजी सिस्टम के माध्यम से कराया जाना है। उक्त भर्ती प्रक्रिया दिनांक 07.07.2025 से प्रारंभ होने की सूचना समाचार पत्र (पत्रिका-जी 252601734) में दिनांक 25.06.2025 को प्रकाशित हुई है।
रायगढ़ एवं धमतरी में बारिश होने के कारण दक्षता परीक्षण हेतु चयनित मैदान स्थल में अत्यधिक जलभराव हो गया है। अतः रायगढ़ एवं धमतरी नोडल वनमण्डल में दिनांक 07.07.2025 से आयोजित दक्षता परीक्षण की कार्यवाही को आगामी निर्देश आदेश तक स्थगित किया जाता है। इन दोनों वनमण्डलों में दक्षता परीक्षण आयोजन हेतु तिथि पृथक से निर्धारित किया जायेगा। शेष नोडल वनमण्डल में भर्ती की कार्यवाही निर्धारित तिथि के अनुसार जारी रहेगी।
इन्हें भी देखे –
- रायपुर स्कूल में हेडमास्टर का शर्मनाक हरकत : महिला टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर बनाता था वीडियो, 2 महीने से कर रहा था रिकॉर्डिंग
- बिहार: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या, फूफा से अफेयर में पत्नी ने रचाई साजिश, झारखंड से बुलाए शूटर
