
Encroachment Protest In Nagri -छत्तीसगढ़ के डोंगरडुला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आश्रित गांव बेहड़ापार में सरकारी जमीन और सार्वजनिक संपत्ति पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सरकारी कुएं को पाटकर उस पर निजी सोखता निर्माण किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो चक्काजाम और आंदोलन किया जाएगा।
🔹 कुएं को पाटकर बनाया गया सोखता, लोगों की पानी की जरूरत प्रभावित
बेहड़ापार गांव में एक व्यक्ति द्वारा न केवल सरकारी जमीन पर मकान बनाया जा रहा है, बल्कि उसने सार्वजनिक उपयोग वाले कुएं को पाटकर उसमें अपने घर का गंदा पानी डालने के लिए सोखता भी बना दिया है। यह कुआं मोहल्ले के कई परिवारों के लिए पीने और नहाने के पानी का स्रोत था। इस अवैध कार्य से ग्रामीणों को भारी असुविधा हो रही है।
🔹 पूर्व में भी की गई थी शिकायत, कार्रवाई अब तक नहीं
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी तहसीलदार को आवेदन दिया था। पटवारी द्वारा मौके पर पंचनामा भी किया गया था, लेकिन इसके बाद कोई ठोस कदम प्रशासन द्वारा नहीं उठाया गया। लगातार अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी और बढ़ गई है।
🔹 एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया ज्ञापन
इस अतिक्रमण और जनसुविधा के दुरुपयोग के खिलाफ ग्रामीणों ने जनपद सदस्य, वार्ड पंच और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नगरी स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 10 दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होती, तो ग्रामीण चक्काजाम करेंगे।
जनपद सदस्य उमेद्र ध्रुव ने कहा, “यह सिर्फ सरकारी जमीन का मामला नहीं, बल्कि आम लोगों की दैनिक जीवन से जुड़ी सुविधा के हनन का मामला है। यदि समाधान नहीं मिला तो उग्र आंदोलन होगा।”
🔹 ज्ञापन सौंपने पहुंचे ये प्रमुख लोग
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल प्रमुख लोग थे:
-
जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष हृदय साहू
-
जनपद सदस्य उमेंद्र ध्रुव
-
ग्राम समिति अध्यक्ष राम सजीवन बघेल
-
उप सरपंच सुरेंद्र साहू
-
पंचायत प्रतिनिधि: पेमंत साहू, अनराज साहू, प्रताप नारायण साहू, महेंद्र ध्रुव, झाड़ूराम ध्रुव
-
पूर्व सरपंच फुलेश्वरी नेताम
-
महिला प्रतिनिधि: चमेली साहू, सुनीता बघेल, रामेश्वरी साहू, पूर्णिमा ध्रुव, जागेश्वरी साहू, रेवती यादव, अनीता ध्रुव
-
अन्य ग्रामीण: जितेंद्र ध्रुव, धनुराम, देवलाल, लच्छू ध्रुव, बलराम, मनराखन साहू, बाबूलाल ध्रुव, कवल लाल, धनीराम ध्रुव
इन्हें भी देखे –