
ED Action In Chhattisgarh
ED Action In Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ में 3.76 करोड़ की संपत्ति अटैच, सोना तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश, PMLA के तहत फ्लैट, जमीन और कैश जब्त
स्थान: रायपुर | 📅 तारीख: 5 जुलाई 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में सोना तस्करी रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.76 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को अटैच कर लिया है। यह कार्रवाई PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट), 2002 के तहत की गई है और इसमें बैंक अकाउंट्स, रिहायशी फ्लैट्स और कृषि भूमि शामिल हैं।
इस कार्रवाई के दायरे में सचिन केदार और पुरुषोत्तम कवले जैसे नाम शामिल हैं, जिन पर सोना तस्करी सिंडिकेट से जुड़े होने के गंभीर आरोप हैं।
कैसे खुला सोना तस्करी सिंडिकेट का राज?
इस जांच की शुरुआत डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा दर्ज एक केस के आधार पर हुई थी, जो कस्टम्स एक्ट 1962 की धारा 135 के तहत दर्ज किया गया था।
DRI ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध रूप से भारत लाया गया सोना जब्त किया और उसके साथ कैरियर्स को गिरफ्तार किया। इस कड़ी से जुड़ते हुए, ईडी ने पूरी सिंडिकेट की परतें खोलनी शुरू कीं।
मास्टरमाइंड कौन?
इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है विजय बैद उर्फ विक्की, जो कोलकाता से रायपुर, दुर्ग, नागपुर, मुंबई और राजनांदगांव तक विदेशी सोना सप्लाई करता था। यह सोना बॉर्डर पार कर भारत में अवैध रूप से खपाया जाता था।
कहां बेचा गया सोना?
जांच में सामने आया कि यह तस्करी का सोना छत्तीसगढ़ के प्रमुख ज्वैलर्स को बेचा गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
-
सुनील कुमार जैन (सहेली ज्वेलर्स)
-
प्रकाश सांखला (नवकार ज्वेलर्स)
-
सुमीत ज्वेलर्स
-
पुरुषोत्तम कवले (सागर ज्वेलर्स)
-
धीरज बैद
कुल 260.97 करोड़ की अवैध संपत्ति का अनुमान
ईडी की जांच के अनुसार, अब तक इस सोना तस्करी सिंडिकेट के जरिए भारत में करीब 260.97 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति इकट्ठा की गई है। अभी तक 64.14 करोड़ की संपत्तियों को ईडी द्वारा जब्त या अटैच किया जा चुका है।
इस कार्रवाई का महत्व
यह कार्रवाई न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में ईडी की सक्रियता को दर्शाती है। यह भी स्पष्ट है कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सुनियोजित और सख्त कदम उठा रही है।
इन्हें भी देखे –
- रायपुर स्कूल में हेडमास्टर का शर्मनाक हरकत : महिला टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर बनाता था वीडियो, 2 महीने से कर रहा था रिकॉर्डिंग
- बिहार: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या, फूफा से अफेयर में पत्नी ने रचाई साजिश, झारखंड से बुलाए शूटर
