Durg Teacher Arrested For Post On Hindu Saints -दुर्ग में हिंदू संतों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले कोचिंग टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बजरंग दल की शिकायत पर FIR दर्ज, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दुर्ग, 6 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हिंदू संतों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षक लक्ष्मीकांत निषाद को पुलिस ने गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।
फेसबुक पर की थी विवादित पोस्ट, बजरंग दल ने किया विरोध
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीकांत निषाद ने 27 जुलाई 2025 को फेसबुक पर एक पोस्ट की थी, जिसमें सनातन धर्म, ब्राह्मण समाज और प्रमुख कथा वाचकों जैसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा और श्रीराम भद्राचार्य के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया था।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज की FIR, आरोपी न्यायिक हिरासत में
बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ देवांगन ने बताया कि आरोपी ने जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया, उससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर उदाहरण स्वरूप सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत न कर सके।
डीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने पुष्टि की कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और साइबर सेल भी इस पोस्ट की विस्तृत पड़ताल कर रही है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों पर निगरानी और जवाबदेही की जरूरत है। पुलिस अब उस ग्रुप और अकाउंट्स की भी जांच कर रही है, जहां से यह विचारधारा फैल रही थी।
