Durg Suicide Case -दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 बच्चों के पिता ने कोर्ट परिसर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक युवराज सार्वा (45) वार्ड 31, आपपुरा का रहने वाला था और सब्जी व सीजनल सामान बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था।
घटना शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह की है, जब कोर्ट परिसर में उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दुकानदार से विवाद बना तनाव का कारण
परिवार के मुताबिक, मृतक का हटरी बाजार में एक दुकानदार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। वह अपने ठेले को दुकानदार के सामने लगाता था, जिससे कई बार झगड़े की स्थिति बनी। मृतक के बेटे हेमंत सार्वा ने बताया कि दुकानदार अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर उनके पिता को लगातार डराता-धमकाता था। इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पिता कई बार आत्महत्या की बात कह चुके थे।

अस्पताल से निकलकर सीधे कोर्ट परिसर पहुंचे
दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार तड़के 4 बजे, वह हाथ में ड्रिप लगी हालत में अस्पताल से निकले और सीधे कलेक्ट्रेट न्यायालय परिसर पहुंचे, जहां पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तैराकी में नेशनल चैंपियन हैं सभी बच्चे

मृतक की 5 बेटियां और 1 बेटा है, सभी तैराकी में नेशनल लेवल पर चैंपियन रह चुके हैं। पिता की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
