Durg bus accident in Jaunpur -श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में घुसी, 4 की मौत, 9 गंभीर घायल: जौनपुर हादसे में 3 महिलाएं शामिल, रामलला के दर्शन करके काशी जा रहे थे श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी एक AC बस ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।
यह हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुआ। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बस का आगे का केबिन पूरी तरह पिचक गया।
कैसे हुआ हादसा

SP डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बस के आगे एक ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक के दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया।
श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के, पखांजूर से हुई थी यात्रा शुरू

हादसे का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ के पखांजूर से चली थी। यात्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे और वहां से काशी के लिए रवाना हुए थे। बस बालाजी ट्रेवल्स की थी जिसका नंबर CG 07 CT 4681 है। इस बस को दो महीने पहले ही अर्जुंदा, बालोद निवासी वेद सोनकर ने खरीदा था।
बस में दो ड्राइवर मौजूद थे। अर्जुंदा निवासी ड्राइवर सुरक्षित है जबकि दुर्ग निवासी चालक दीपक (39) की मौके पर मौत हो गई।
यात्रियों की बात
बस में सवार यात्री दिलीप दास ने बताया कि 50 लोगों का एक ग्रुप 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से निकला था। सभी लोगों ने अमर कंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या में दर्शन किए थे। रामलला के दर्शन के बाद सभी लोग रात 11 बजे बस में बैठकर काशी जा रहे थे। रात करीब 3 बजे अचानक बस ट्रेलर से टकरा गई। दिलीप पीछे बैठे होने के कारण बच गए, लेकिन सामने बैठे कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि बस का आगे का केबिन पूरी तरह पिचक गया था। उनके गांव का एक साथी खिड़की से आधा बाहर लटक रहा था। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में आशा भवन (30), गुलाब (32), बस चालक दीपक (39) सहित 4 लोगों की मौत हुई। एक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं 9 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
