Dunith Wellalages Father Death: अबू धाबी में खेले गए एशिया कप ग्रुप-बी के अहम मुकाबले के दौरान श्रीलंकाई युवा ऑलराउंडर डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) को एक बड़ा सदमा लगा। जब वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे, उसी दौरान उनके पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
मैच के बीच मिली दुखद खबर
18 सितंबर 2025 को खेले गए मुकाबले में वेललेज ने चार ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 12.25 की इकोनॉमी रेट से 49 रन लुटा दिए और सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए।
-
आखिरी ओवर में तो उन्होंने 32 रन दिए, जिसमें अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने उन पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए।
-
जैसे ही मुकाबला चल रहा था, वेललेज को उनके पिता के निधन की दुखद खबर मिली।
No son should go through this💔
Jayasuriya & team manager right after the game communicated Dinuth Wellalage the news of his father’s passing away.pic.twitter.com/KbmQrHTCju
— Rajiv (@Rajiv1841) September 18, 2025
सनथ जयसूर्या ने दिया ढांढस
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि श्रीलंका टीम के कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने वेललेज से मैदान पर बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद भावुक वेललेज तुरंत मैदान से बाहर चले गए।
श्रीलंका को मिली जीत, लेकिन…
-
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
– 5 sixes in an over by a 40 year old Mohammad Nabi in Asia Cup 2025. 🤯pic.twitter.com/U5cnY0mr3y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 18, 2025
भले ही श्रीलंका ने यह मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ जीत लिया, लेकिन टीम और खासकर वेललेज के लिए यह पल बेहद दुखद रहा।
वेललेज का इस मैच में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।
-
शुरुआती ओवरों में किफायती गेंदबाजी करने के बाद उनका आखिरी ओवर काफी महंगा साबित हुआ।
इन्हें भी देखे –
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे
-
