
DSP Wife Stunt Video (Photo-NwNews)
DSP Wife Stunt Video पर हाईकोर्ट सख्त: DSP की नीली बत्ती कार पर पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंट मामले में CS से मांगा जवाब
बिलासपुर, 5 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तैनात DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी द्वारा नीली बत्ती लगी सरकारी वाहन पर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव (Chief Secretary) को नोटिस जारी किया है और पूछा है— “बताइए, आपने अब तक क्या कार्रवाई की?”
अब इस मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन अपनी सहेलियों के साथ DSP की नीली बत्ती लगी XUV 700 की बोनट पर बैठकर केक काटती नजर आ रही हैं। वीडियो में सभी महिलाएं खतरनाक स्टंट करती हुईं दिख रही हैं। बताया गया है कि यह वीडियो अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल के सामने शूट किया गया था।
किसके खिलाफ हुई थी FIR?
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया था, लेकिन इसमें नामजद आरोपी कौन है, यह स्पष्ट नहीं किया गया।
यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या डीएसपी की पत्नी पर कोई ठोस कार्रवाई की गई या सिर्फ चालक पर मामला दर्ज कर खानापूर्ति की गई?
हाईकोर्ट का स्वत: संज्ञान
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने इस मामले को जनहित याचिका मानते हुए स्वतः संज्ञान लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल वीडियो को आधार बनाकर अदालत ने:
-
राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया,
-
और पूछा कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई,
-
साथ ही शपथ पत्र के साथ विस्तृत जवाब मांगा गया है।
इस पर एक सप्ताह बाद फिर से सुनवाई होगी।
डीएसपी तस्लीम आरिफ कौन हैं?
-
पद: DSP, 12वीं बटालियन, बलरामपुर जिला
-
गाड़ी: नीली बत्ती लगी XUV 700 (निजी गाड़ी)
-
पत्नी का नाम: फरहीन आरिफ
-
स्थान: अंबिकापुर, सरगवां पैलेस होटल
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब सोशल मीडिया और जनमानस में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या कानून सबके लिए बराबर है? जब एक आम नागरिक स्टंट करता है तो कार्रवाई होती है, फिर DSP की पत्नी पर क्यों नहीं?
इन्हें भी देखे –
- रायपुर स्कूल में हेडमास्टर का शर्मनाक हरकत : महिला टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर बनाता था वीडियो, 2 महीने से कर रहा था रिकॉर्डिंग
- बिहार: शादी के एक महीने बाद पति की हत्या, फूफा से अफेयर में पत्नी ने रचाई साजिश, झारखंड से बुलाए शूटर
