Site icon Chhattisgarh Inside News

CG- आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रायपुर पहुंचा, शहर में छाया मातम

news3

दिनेश मिरानिया रायपुर-

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर के प्रतिष्ठित कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर मंगलवार को रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर उन्हें अंतिम बार देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत, महापौर समेत शहर के कई व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और परिचित वहां मौजूद थे।

जब पार्थिव शरीर समता कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचा, तो पहले से इंतजार कर रहे रिश्तेदार, मित्र और शुभचिंतक भावुक हो उठे। चारों ओर शोक की लहर फैल गई और सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

घर के बाहर का माहौल पूरी तरह गमगीन था। हर चेहरे पर आंसू और दिल में एक ही सवाल था—“आख़िर दिनेश को क्यों?”
इस हमले ने न केवल रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था संभाली। अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं और शाम तक राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

दिनेश मिरानिया एक सफल कारोबारी ही नहीं, बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय थे। उनकी असमय मौत ने छत्तीसगढ़ को एक संवेदनशील और नेकदिल इंसान से वंचित कर दिया है।

Exit mobile version