Dhirendra Shastri In Chhattisgarh -रायपुर में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान उन्होंने रविवार को प्रेसवार्ता में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “हिंदुओं को गुलामी की आदत लग चुकी है, इसलिए बार-बार जगाना पड़ता है।”
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे और जशपुर में कथा करने की इच्छा भी जताई है। उन्होंने कहा कि वे 17 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन के लिए रवाना होंगे और आगे विदेशों में भी दरबार लगाने की योजना बना रहे हैं।
कैम्ब्रिज में करेंगे अलौकिक शक्तियों पर अध्ययन
पंडित शास्त्री ने कहा कि विदेशों में अध्यन को मान्यता मिलती है, इसलिए वे कैम्ब्रिज जाकर अलौकिक शक्तियों पर अध्ययन करेंगे। इसके बाद वे 8 देशों में दरबार लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
धर्मांतरण पर बोले- इच्छा से करे तो दिक्कत नहीं, जबरन करने वालों को सजा मिले
धर्मांतरण पर उन्होंने कहा — “जो अपनी इच्छा से धर्म बदले, उसमें दिक्कत नहीं, लेकिन लालच या जबरदस्ती से धर्म परिवर्तन कराने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से गौ-अभयारण्य (Cow Sanctuary) बनाने की मांग भी की।
‘I Love Mohammad’ विवाद पर बोले- ‘I Love Mahadev’ से भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “हमें ‘I Love Mohammad’ से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जो मकसद के साथ ये किया जा रहा है, उससे आपत्ति है। अगर इसे सही माना जा रहा है, तो ‘I Love Mahadev’ से भी किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।”
8 अक्टूबर तक रहेंगे रायपुर में, भारी सुरक्षा व्यवस्था
पंडित धीरेंद्र शास्त्री 8 अक्टूबर तक रायपुर में रहेंगे। कथा स्थल पर CCTV कैमरे, 5,000 बाउंसर्स और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
करीब 8,000 से ज्यादा सेवादार श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए 200 नि:शुल्क ई-रिक्शा, भंडारा और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
कथा में कई दिग्गज होंगे शामिल

कथा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, रायपुर महापौर मीनल चौबे सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
