
Dharma Parivartan -धर्मांतरण रोकने की मुहिम में जुटी जगन्नाथ सेना, विधायक पुरंदर मिश्रा ने चार महिलाओं की कराई घर वापसी
रायपुर 2025। प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर मचे विवाद के बीच भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने एक ठोस कदम उठाते हुए जगन्नाथ सेना का गठन किया है। उन्होंने रविवार को चार महिलाओं का पैर धोकर, उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर फिर से हिंदू धर्म में वापसी कराई। यह घर वापसी राजधानी रायपुर में संपन्न हुई।
विधायक मिश्रा ने बताया कि जगन्नाथ सेना हर रविवार सुबह 9 से 11 बजे तक सक्रिय रहेगी और धर्म परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगाने का कार्य करेगी। इस मौके पर उन्होंने कुंदरापारा से मधुपिल्लै चौक तक पद यात्रा कर धर्मांतरण के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चलाया।
विधायक का कहना है कि उड़िया बस्तियों में धर्मांतरण की सूचनाओं के बाद इस संगठन के गठन का फैसला लिया गया। मिश्रा ने कहा कि यदि कहीं धर्मांतरण की जानकारी मिलती है तो प्रशासन और सरकार को इसकी सूचना दी जाएगी, साथ ही क्षेत्र में सक्रिय मिशनरियों की गतिविधियों को भी रोका जाएगा।
भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि भारत में अनेक समाज रहते हैं, लेकिन कुछ लोग इसकी “ठेकेदारी” करने लगे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जगन्नाथ सेना का उद्देश्य ऐसे तत्वों को रोकना और गांव-गांव जाकर धार्मिक संरक्षण का कार्य करना है।
जब कांग्रेस ने सवाल उठाया कि BJP के पास RSS और बजरंग दल जैसी संस्थाएं पहले से हैं, तब जगन्नाथ सेना की आवश्यकता क्यों? इस पर विधायक मिश्रा ने कहा कि जैसे हम भोजन में सब्जी, चावल के साथ चटनी भी खाते हैं, वैसे ही जगन्नाथ सेना हिंदू समाज में वह चटनी बनने का कार्य करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा CBI की शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने पर मिश्रा ने तंज कसा और कहा कि “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। जो अपराध करेगा, उसे दंड मिलेगा।”