Dhamtari Triple Murder -धमतरी में मर्डर के बाद विक्ट्री सेल्फी वायरल: सामाजिक संगठनों ने कहा- अपराधी बेखौफ, बच्चों की निगरानी जरूरी; लॉ एंड ऑर्डर पर उठे सवाल
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रायपुर के 3 दोस्तों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। ढाबे के बाहर हुए विवाद में 8 बदमाशों ने हमला कर तीनों की जान ले ली, जबकि 2 युवक मौके से भागकर बच निकले। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
घटना के बाद एक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई—पुलिस वैन के अंदर बैठे आरोपी विक्ट्री साइन देते हुए नजर आए। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और चर्चा का विषय बन गई।

सामाजिक संगठनों और पत्रकारों की प्रतिक्रिया
दैनिक भास्कर की टीम ने इस घटना और आरोपियों की वायरल फोटो को लेकर प्रदेश के अलग-अलग सामाजिक संगठनों और वरिष्ठ पत्रकारों से बात की। सभी ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई।
संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि धमतरी हत्याकांड में सख्त कार्रवाई की जाए और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए। साथ ही बच्चों और युवाओं की गतिविधियों की मॉनिटरिंग जरूरी है, ताकि वे अपराध के रास्ते पर न जाएं।
पुलिस तालमेल पर भी सवाल
कुछ पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस महकमे के अधिकारियों के बीच अच्छा तालमेल होना चाहिए, तभी अपराधियों पर नकेल कसी जा सकती है। अगर हालात नहीं सुधरे, तो कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंतन जरूरी है।
पहले देखिए आरोपियों की विक्ट्री पोज वाली तस्वीरें



इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर आरोपियों की विक्ट्री पोज वाली तस्वीरें लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों पैदा कर रही हैं।
प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़े
रायपुर ही नहीं, प्रदेश के कई शहरों में मामूली विवाद पर मारपीट और चाकूबाजी आम हो गई है। रायपुर जिले में ही जनवरी 2025 से अब तक 50 से ज्यादा मर्डर हो चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 95% मामलों में आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। इसके अलावा, चाकूबाजी के 65 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
