Dhamtari Theft News -धमतरी (छत्तीसगढ़): नगरी थाना पुलिस ने घर से जेवर और नगद चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने तीनों से करीब 1 लाख 74 हजार रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें चांदी के जेवर, नगद राशि और चोरी की रकम से खरीदी गई एक बाइक शामिल है।
धार्मिक कार्यक्रम में गया था परिवार, लौटे तो खुली थी अलमारी
यह घटना 7 अक्टूबर की रात नगरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10, लाइनपारा की है।
यहां रहने वाले मनोज कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार रात करीब 9:30 बजे जैन मंदिर में भक्ति कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
घर के चैनल गेट पर ताला लगा हुआ था, लेकिन जब रात 11:30 बजे परिवार लौटा, तो देखा कि अलमारी और लाकर खुले पड़े हैं।
जांच करने पर पता चला कि चोर 2 लाख 15 हजार रुपए कैश, एक चांदी का करधन, 8 जोड़ी पायल और एक चांदी का सिक्का चोरी कर ले गए हैं।
मनोज जैन की रिपोर्ट पर नगरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
तकनीकी विश्लेषण से मिला सुराग, तीन आरोपी दबोचे गए
पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी हैं —
तामेन्द्र यादव (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, रानी दुर्गावती चौक, नगरी
पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे (19 वर्ष), निवासी नगरी
लक्की गुप्ता (19 वर्ष), निवासी जंगलपारा, स्कूल के पास, नगरी
1.74 लाख रुपए का माल बरामद

पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया —
तामेन्द्र यादव से – चांदी का करधन, आठ जोड़ी पायल, एक चांदी का सिक्का और 20 हजार रुपए नकद
पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे से – चोरी की रकम से खरीदी गई काली रंग की बाइक
लक्की गुप्ता से – 25 हजार रुपए कैश
पुलिस ने कुल 1 लाख 74 हजार रुपए का चोरी का माल जब्त किया है।
तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहार या कार्यक्रमों के दौरान घर खाली छोड़ने पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें,
ताले और CCTV कैमरों का उपयोग करें, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
