Dhamtari Sports News: रायपुर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय स्क्वैश प्रतियोगिता में धमतरी जिले के दुगली क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय कन्या शिक्षा परिसर दुगली की टीमों ने सभी वर्गों में चैंपियनशिप जीतकर जिला और विद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी वर्गों में जीत

प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न संभागों की टीमें शामिल हुई थीं। लेकिन धमतरी के खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से हर वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
विजेता खिलाड़ी 👇
बालक वर्ग अंडर-14: भावेश कुमार सिन्हा, जयंता यादव, साहिल साहू
बालक वर्ग अंडर-17: दीपेश कुमार नेताम, राहुल विश्वकर्मा, देवेश कैंवर्त, सूर्या, दुष्यंत कुमार
बालक वर्ग अंडर-19: सोमेश्वर मरकाम, नवीन कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार
बालिका वर्ग अंडर-14: कामिनी ध्रुव, भीतेश्वरी नेताम, मंजू जुर्री, कुमुदनी सामरथ, भूमिका वट्टी
बालिका वर्ग अंडर-17: पंकेश्वरी कोड़ोपी
बालिका वर्ग अंडर-19: चन्द्रमणी उइके, सुनीता जुड़ी, लक्ष्मी मरकाम
शिक्षकों और प्रबंधन ने दी बधाई
विद्यालय के प्राचार्य ललित कुमार सोम ने कहा –
“बच्चों ने साबित कर दिया है कि अगर मेहनत और जज्बा सच्चा हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं।”
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बंशीलाल सोरी ने कहा –
“हमारे बेटे-बेटियां पूरे प्रदेश में धमतरी का परचम लहराएंगे।”
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ नगरी ब्लॉक की व्यायाम शिक्षिका गोपिका बारिक और स्क्वैश प्रशिक्षक केशव कुमार जलक्षत्री भी रायपुर संभाग की विजेता टीम के साथ शामिल रहे।
