
Dhamtari News-गंगरेल में दर्शन को निकले श्रद्धालु से लूटपाट: लिफ्ट के बहाने सुनसान स्थान ले जाकर चाकू से हमला, छह आरोपी गिरफ्तार
धमतरी, छत्तीसगढ़ – 27 मई 2025:
धमतरी जिले से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली एक घटना सामने आई है। गंगरेल में माता अंगारमोती के दर्शन को निकले एक श्रद्धालु से लिफ्ट देने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर लूटपाट की गई। आरोपियों ने श्रद्धालु से मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया और पर्स से 800 रुपये छीन लिए। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कांकेर निवासी मनोज मरकाम धमतरी के अंबेडकर चौक से ऑटो लेकर रुद्री पहुंचे, वहां से गंगरेल जाने के लिए उन्होंने लिफ्ट मांगी। इस दौरान स्कूटी सवार तीन युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उन्हें अपने साथ बैठा लिया। रास्ते में तीन अन्य युवक भी उनके साथ जुड़ गए।
गंगरेल गार्डन के पास स्कूटी रोककर सभी ने अचानक मनोज से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने बटनदार चाकू निकालकर उन्हें धमकाया और दूसरे ने पर्स से ₹800 छीन लिए। जब मनोज ने विरोध किया तो उसकी जांघ में चाकू से वार कर दिया गया।
घायल अवस्था में किसी तरह मनोज रुद्री थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें चार बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
एडिशनल एसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण यादव (18 वर्ष) आमापारा, टोमेश्वर ध्रुव उर्फ लल्ला (18 वर्ष) कोस्टापारा चौक, हिमेश बंजारे उर्फ मुन्ना (19 वर्ष) आमापारा, संजय लहरे (19 वर्ष) विवेकानंद कॉलोनी और दो नाबालिग शामिल हैं। सभी आरोपी धमतरी क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये गिरोह पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है।