
Dhamtari News- धमतरी में दो जगहों पर चाकूबाजी से सनसनी: मां को बचाने आए बेटे की मौत, दूसरी वारदात महिमा सागर वार्ड में
छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में एक ही रात में दो अलग-अलग वार्डों में चाकूबाजी की घटनाओं ने पूरे इलाके को दहला दिया। इन घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, जिससे नागरिकों में भय का माहौल है।
पहली घटना: मां को बचाते हुए गंवाई जान
पहली वारदात दानीटोला वार्ड की है, जहां 25 वर्षीय विकास ध्रुव की जान चली गई। 6 जून की रात वह घर पर खाना खाकर आराम कर रहा था, तभी कुछ युवक घर के बाहर गाली-गलौज और उपद्रव कर रहे थे। विकास की मां अनुसुइया ध्रुव ने विरोध किया, जिस पर बदमाशों ने उन पर पत्थर फेंके।
विकास जब अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ा तो उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसे गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल और फिर रायपुर रेफर किया गया, जहां छह दिन तक इलाज के बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि विकास की इसी साल शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब उसके सपने अधूरे रह गए।
मां ने सुनाई आपबीती
मां अनुसुइया ने बताया,
“कुछ लड़के घर के सामने से गाली-गलौज करते निकल रहे थे। मेरे बेटों ने उन्हें मना किया। फिर वे तीन बार लौटकर आए और दरवाजे पर पत्थर फेंके। विकास को सिर में पत्थर लगा था। वह हमाली करता था और हमने उसके लिए लड़की देखनी शुरू कर दी थी। अब सब कुछ खत्म हो गया।”
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग
थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं। वहीं, एक आरोपी सतीश (उम्र 20) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दूसरी घटना: महिमा सागर वार्ड में भी चाकूबाजी
इससे पहले महिमा सागर वार्ड में भी एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि दोनों वार्डों की दूरी सिर्फ 500 मीटर है, जिससे पूरे क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल बन गया है। परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।