Dhamtari hotel youth suicide attempt
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में होटल में ठहरे युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। युवक ने अपनी फोटो होटल मैनेजर को वॉट्सऐप पर भेजी, जिसके बाद समय पर मिली मदद से उसकी जान बच गई। घटना सिहावा रोड स्थित शिव जी होटल की है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी सन्नी साहू (23) बुधवार सुबह होटल में रुका था। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उसने होटल मैनेजर को एक फोटो भेजी, जिसमें वह बिस्तर पर लेटा था और उसके गले में स्कार्फ बंधा हुआ दिखाई दे रहा था।
📌 मैनेजर की सूझबूझ से बची जान
होटल संचालकों ने फोटो देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
📌 पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के अनुसार सन्नी साहू किसी काम से धमतरी आया था। हालांकि, आत्महत्या की कोशिश के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ जारी है।
