
Dhamtari Forest Union Election
Dhamtari Forest Union Election – जितेंद्र नेताम बने छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन
Dhamtari Forest Staff Union Election 2025: छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के निर्देशानुसार, धमतरी जिले के लिए तृतीय चरण के जिलाध्यक्ष चुनाव 29 जून 2025 को केकती सेंटर, दुगली में आयोजित आमसभा में संपन्न हुए। इस आमसभा में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में श्री जितेंद्र नेताम को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया।
निर्वाचन में दिखी कर्मचारी एकता

निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन श्री सिरीज ब्रम्हभट्ट (संभाग अध्यक्ष, दुर्ग) ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में किया, जबकि सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री नवीन तिवारी (पूर्व जिलाध्यक्ष, राजनांदगांव) मौजूद रहे। आमसभा में उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने आपसी एकता और संगठन की मजबूती का परिचय देते हुए श्री नेताम के नाम पर आम सहमति बनाई।
जितेंद्र नेताम ने एकता और संगठनात्मक मजबूती पर दिया जोर

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेताम ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती, आपसी भाईचारे और कर्मचारी हितों के संरक्षण हेतु संयम और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सबके विश्वास पर खरे उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।
आमसभा में प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य रहे मौजूद
निर्वाचन सभा में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।
-
श्री दिनेश कुमार साहू (संभागीय सचिव, रायपुर)
-
मोहम्मद रिजवान रिजवी (प्रांतीय प्रवक्ता)
-
श्री अमित पटेल (कार्यवाहक जिलाध्यक्ष)
-
श्री टी एस ध्रुव, झम्मन लाल कश्यप, मुकुंद राव वाहने, ओमप्रकाश चंदनिया, ज्ञानचंद कश्यप, ए एस मधुकर, लहरें, मेश्राम, बसंत लाल ध्रुव, सतीश कश्यप, बिंदुलाल साहू, तुलेश्वर पात्रे, शेख इस्माइल, रवि यादव, यशवंत साहू, दुलेश्वर मार्कण्डेय, के पी बघेल, त्रिलोचन कश्यप, राजाराम साहू, चित्रसेन वर्मा, कल्याण साहू, रोहित पटेल, प्रशांत ठाकुर, बलीराम, रामकुमार कश्यप, रज्जू ध्रुव, भूपेश नेताम, पिलउ राम सलाम, रामाधार ध्रुव, नागवंशी, संजय नेताम, बीरेंद्र ध्रुव, पवन शांडिल्य, अमित गजेंद्र, घनश्याम पटेल, अवतार साहू, देवलाल साहू, नरेंद्र नेताम, निर्मलकर, रजनी शर्मा, बागेश्वरी साहू एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस मौके पर संगठन की एकजुटता और भविष्य की योजनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा भी हुई। आमसभा के सफल आयोजन और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने योगदान दिया।

इन्हें भी देखे –
