
Dhamtari Drunk Teacher
Dhamtari Drunk Teacher -धमतरी में नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, बोला- सस्पेंड कर दो, आधी सैलरी में घर बैठूंगा; वीडियो वायरल
धमतरी | 10 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मगरलोड ब्लॉक के प्राथमिक शाला छोटी करेली में पदस्थ एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया और खुलेआम खुद को सस्पेंड करने की मांग करने लगा।
वीडियो में कहा- “सस्पेंड कर दो, आधी सैलरी तो मिलेगी”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शिक्षक कुर्सी पर बैठकर बहकी-बहकी बातें करता नजर आ रहा है। वह बार-बार कहता है—
“मुझे सस्पेंड कर दो, मैं खुद सस्पेंड होना चाहता हूं। आधा वेतन मिलेगा, घर में बैठकर लूंगा।”
जब मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने शिक्षक से सवाल किया कि स्कूल में शराब पीकर आना गलत नहीं है क्या, तो उसने जवाब दिया:
“शराब पीना मेरा आपसी मामला है।”
बीईओ को बुलाने की दी धमकी, खुद को बताया लापरवाह
शिक्षक ने आगे कहा,
“मुझे घर की कोई चिंता नहीं है, मैं बीईओ साहब को खुद बुलाऊंगा। सस्पेंड कर दो, आधी सैलरी में घर बैठूंगा।”
वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो मामला तुरंत शिक्षा विभाग तक पहुंच गया। इस घटना के बाद शिक्षा अधिकारी मौके की जानकारी लेकर स्कूल पहुंचे।
डीईओ ने दी जानकारी: शिक्षक सस्पेंड
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि
“वीडियो में शिक्षक नशे में दिखाई दे रहा है, जिससे स्कूल की गरिमा और बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ा। संबंधित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।”
अभिभावकों में नाराजगी, ग्रामीणों की सख्त मांग
घटना से अभिभावकों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि
“इस तरह के शिक्षकों की वजह से बच्चों की पढ़ाई बर्बाद होती है।”
गांव के ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसे शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई शिक्षक ऐसी हरकत दोहराने की हिम्मत न करे।
यह घटना छत्तीसगढ़ के शिक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल उठाती है और प्रशासन से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की उम्मीद जगाती है।
इन्हें भी देखे –
