Dhamtari bjp workers mass resignation -धमतरी में भाजपा को बड़ा झटका: सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर चिपकाया इस्तीफा, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी
छत्तीसगढ़ के धमतरी में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। गंगरेल मंडल के ग्राम अछोटा से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार की शाम पार्टी कार्यालय पहुंचे और सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे
पदाधिकारी नहीं पहुंचे, दीवार पर चिपकाया इस्तीफा

कार्यकर्ताओं का कहना है कि घंटों इंतजार के बावजूद कोई पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज होकर उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र पार्टी कार्यालय की दीवार पर चिपका दिए और वापस लौट गए।
भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय में भाजपा) होने के बावजूद गांव में हो रहे भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ग्राम अछोटा जिला पंचायत सदस्य का गृहग्राम है, जो स्वयं भाजपा से हैं। इसके बावजूद शिकायतों पर सुनवाई नहीं हुई।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में गांव में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ। इसकी शिकायत कलेक्टर सहित कई स्तरों पर की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार केवल आश्वासन मिले, लेकिन अब तक किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे
400 कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

करीब 400 भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देने पहुंचे थे। लेकिन जब कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं मिला, तो सभी ने अपने इस्तीफा पत्र कार्यालय के बाहर छोड़कर लौट गए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और आदेश दिए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही।
