
DGCA Safety Check : एयर इंडिया के सभी Boeing 787 ड्रीमलाइनर विमानों की होगी गहन जांच
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद भारत के विमानन नियामक DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाने का निर्देश जारी किया है। यह कार्रवाई हादसे के महज एक दिन बाद की गई, जिसमें कुल 242 यात्रियों में से 241 की जान चली गई थी।
जांच के दायरे में कौन से विमान?
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के बेड़े में कुल 33 ड्रीमलाइनर विमान हैं, जिनमें 26 Boeing 787-8 और 7 Boeing 787-9 शामिल हैं। DGCA ने साफ निर्देश दिया है कि जेनएक्स इंजन से लैस इन विमानों की तकनीकी स्थिति की व्यापक जांच की जाए।
इन बिंदुओं पर होगी विशेष जांच:
इंजन कंट्रोल सिस्टम
हाइड्रोलिक और ऑयल सिस्टम
एयरक्राफ्ट कैबिन एयर क्वालिटी
टेकऑफ डेटा रिकार्ड्स
फ्यूल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक यूनिट्स
इमरजेंसी निरीक्षण का आदेश
DGCA ने बीते 15 दिनों के भीतर इन मॉडलों में आई तकनीकी खामियों की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से सभी रखरखाव कार्यों को रोकते हुए गहन निरीक्षण की मांग की है। इसके लिए सभी क्षेत्रीय DGCA कार्यालयों को समन्वय में काम करने को कहा गया है।
GE Aerospace भी जांच में सहयोग को तैयार
Air India के इन विमानों में लगे GENx इंजन अमेरिकी कंपनी GE Aerospace द्वारा निर्मित हैं। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि उनकी इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम सक्रिय हो चुकी है और वे जांच में हरसंभव सहयोग देंगे।
क्या हुआ था हादसे में?
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई थी, केवल 11A सीट पर बैठे रमेश विश्वास ही जीवित बच पाए थे। यह भारत के एविएशन इतिहास के सबसे दर्दनाक और महंगे हादसों में से एक माना जा रहा है।
इन्हें भी देखे –
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन, लंदन जा रहे थे बेटी से मिलने