Delhi NCR Pollution-दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में होने वाली स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को स्थगित करने पर विचार करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि नवंबर–दिसंबर में निर्धारित खेल प्रतियोगिताओं को आगे की तारीखों के लिए री-शेड्यूल किया जाए, ताकि तब तक हवा की गुणवत्ता बेहतर हो सके।
SC: इस प्रदूषण में बच्चों को खेल करवाना “गैस चैंबर में डालने” जैसा
बुधवार (19 नवंबर 2025) को सुनवाई के दौरान एडवोकेट अपराजिता सिंह ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूल नवंबर में बड़े स्तर पर स्पोर्ट्स इवेंट कराने जा रहे हैं, जबकि AQI बेहद खराब स्थिति में है।
इस पर मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा—
“ऐसे हालात में बच्चों से खेल करवाना उन्हें गैस चैंबर में डालने जैसा होगा।”
कोर्ट ने CAQM (Commission for Air Quality Management) को निर्देश दिया कि वह स्कूलों की स्पोर्ट्स गतिविधियों को स्थगित करने पर तुरंत विचार करे।
दिल्ली में ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचा AQI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार—
बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 392 दर्ज हुआ – यानी ‘बेहद खराब’ श्रेणी
मंगलवार को सुबह 7 बजे AQI 314, और शाम 4 बजे 374 दर्ज किया गया
लगातार छठे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही
CPCB के ‘समीर’ ऐप के अनुसार 38 में से 18 मॉनिटरिंग स्टेशन में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी (401–500) में पाया गया।
सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले क्षेत्र:
चांदनी चौक
डीटीयू
बवाना
आनंद विहार
मुंडका
नरेला
वजीरपुर
इन सभी स्थानों पर AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया।
AQI कैटेगरी कैसे तय होती है?
0–50 : अच्छा
51–100 : संतोषजनक
101–200 : मध्यम
201–300 : खराब
301–400 : बेहद खराब
401–500 : गंभीर
दिल्ली कई स्थानों पर गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है।
मौसम अपडेट
आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.2°C दर्ज — जो औसत से 2.1°C कम
अधिकतम तापमान 26°C के आसपास रहने का अनुमान
सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97% रही
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि हवा की गति कम होने से प्रदूषण और बढ़ सकता है।
