
DAP Shortage -DAP खाद की किल्लत पर अनोखा विरोध: जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू ने निकाली साइकिल यात्रा, खाद्य विभाग को बताया किसानों का दर्द
अभनपुर (रायपुर)।
DAP खाद की लगातार हो रही किल्लत और काला बाजारी से त्रस्त किसानों की आवाज अब जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उठने लगी है। इसी कड़ी में रायपुर जिला पंचायत सदस्य यशवंत धनेन्द्र साहू ने सोमवार को एक अनोखे विरोध प्रदर्शन का आयोजन करते हुए अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से सामने रखी। उन्होंने धोती-कुर्ते पर “मैं परेशान हूं क्योंकि किसान हूं… खाद और DAP की काला बाजारी बंद करो” जैसे संदेश लिखवाकर साइकिल यात्रा की शुरुआत की और खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंचकर किसान वर्ग की पीड़ा साझा की।
यह साइकिल यात्रा उन्होंने अपने निवास से प्रारंभ की, जो ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए जिला पंचायत मुख्यालय तक पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि सरकार तक किसानों की वास्तविक स्थिति को पहुंचाना था। साहू ने जिला पंचायत के समक्ष तीन प्रमुख मांगे रखीं—
-
राज्य में DAP खाद की तत्काल और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
-
काला बाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
-
सहकारी समितियों में खाद का वितरण पारदर्शी ढंग से किया जाए।
यशवंत साहू ने अपनी बात रखते हुए कहा,
“मैं खुद किसान पुत्र हूं, मेरे खेत भी हैं और मैं जानता हूं कि खाद की अनुपलब्धता किस तरह फसल और किसान को नुकसान पहुंचा रही है। पूरे प्रदेश के किसान पीड़ित हैं और मैं उनकी पीड़ा को सरकार तक पहुंचाना अपना कर्तव्य मानता हूं।”
उन्होंने आगे बताया कि कुछ अधिकारी वास्तविक स्थिति को शासन तक नहीं पहुंचा रहे, जिससे संकट गहराता जा रहा है। साहू ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस दिशा में जल्द से जल्द निर्णय लेने की अपील की और कहा कि किसानों के हित में खाद की उचित आपूर्ति और नियंत्रण अति आवश्यक है।
अंत में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“छत्तीसगढ़ का किसान अब चुप नहीं रहेगा। हर खेत तक DAP और खाद पहुंचे—यही हमारी लड़ाई है।”
इस शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली विरोध प्रदर्शन से किसानों की समस्याओं को नई आवाज मिली है और यह उम्मीद जगी है कि सरकार इस ओर ठोस कदम जल्द उठाएगी।