
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की सख्ती, 36 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्रवाई
दिनांक: 20 जून 2025
स्थान: जावांगा, गीदम | जिला: दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा
मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई
दंतेवाड़ा यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए जावांगा गीदम क्षेत्र में MCP (Mobile Checking Point) लगाकर वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान 36 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर ₹24,000/- (चौबीस हजार रुपये) का समन शुल्क वसूला गया।
नियम तोड़ने पर की गई कार्रवाई:
अवैध LED लाइट लगाने वाले – 12 वाहन चालक
बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे – 14 वाहन चालक
बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक – 07
दोपहिया वाहन में तीन सवारी ले जा रहे – 03 वाहन चालक
इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में LED लाइट जब्त की गई और ब्लैक फिल्म भी हटाई गई।
उद्देश्य: सड़क सुरक्षा और जागरूकता
इस मुहिम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी, दुर्घटना मृत्यु दर में सुधार, और लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना है।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देश पर और
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन,
उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्दीकी
के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद कुमार साहू के नेतृत्व में की गई।
आम जनता को दी गई समझाइश:
LED लाइट व ब्लैक फिल्म न लगाएं
हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें
शराब पीकर वाहन न चलाएं
मालवाहक वाहनों में सवारी न करें
बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाएं
ओवरस्पीड से बचें
हेडलाइट में अपर-डिपर का सही उपयोग करें
इन्हें भी देखे –
