
दंतेवाड़ा ट्रैफिक पुलिस चालान कार्रवाई : 42 वाहन चालकों पर चालान, 28,500 रुपये का समन शुल्क वसूला
दंतेवाड़ा, 11 जून 2025 — जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कारली क्षेत्र में MCP (मूविंग चेकिंग पॉइंट) लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 42 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹28,500 का समन शुल्क वसूल किया गया।
इन नियम उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई:
-
अवैध LED लाइट लगाने पर – 08 वाहन
-
बिना सीट बेल्ट – 04 वाहन चालक
-
बिना हेलमेट – 20 वाहन चालक
-
बिना ड्राइविंग लाइसेंस – 04 व्यक्ति
-
दोपहिया वाहन में तीन सवारी – 06 मामले
कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में LED लाइट भी जब्त की गई हैं।
प्रशासन की निगरानी और जागरूकता अभियान:
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (नक्सल ऑप्स), श्रीमती पूजा कुमार, आर.के. बर्मन और उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्दीकी के मार्गदर्शन में चलाया गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रह्लाद कुमार साहू ने बताया कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और मृत्युदर को कम करने के लिए नियमों की सख्त पालना जरूरी है।
लोगों को दी गई ये महत्वपूर्ण समझाइश:
-
वाहन में LED लाइट न लगाएं।
-
हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें।
-
शराब पीकर वाहन न चलाएं।
-
बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं।
-
मालवाहक वाहनों में सवारी न करें।
-
ओवरस्पीडिंग से बचें।
-
नाबालिगों को वाहन चलाने न दें।
अभियान का उद्देश्य:
-
सड़क हादसों में कमी लाना
-
नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना
-
दस्तावेज़ों की जांच के माध्यम से वाहनों की वैधता सुनिश्चित करना