
Dantewada traffic police action –दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 47 वाहन चालकों पर चालान, ₹30,600 का समन शुल्क वसूल
दंतेवाड़ा, 10 जून 2025 – जिले की यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सातधार तिराहे पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 47 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल ₹30,600 का समन शुल्क वसूला गया।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन, और उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) नसर उल्लाह सिद्दिकी के मार्गदर्शन में, यातायात निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में संपन्न हुई।
जांच में पाए गए प्रमुख उल्लंघन:
-
अवैध LED लाइट लगाना – 3 वाहन
-
बिना सीट बेल्ट – 16 वाहन चालक
-
बिना हेलमेट – 21 चालक
-
बिना ड्राइविंग लाइसेंस – 1 चालक
-
दोपहिया वाहन पर तीन सवारी – 5 चालक
-
अन्य धाराओं के उल्लंघन – 1 मामला
कुल चालान: 47
वसूला गया समन शुल्क: ₹30,600
LED लाइट: भारी मात्रा में ज़ब्त की गईं
जागरूकता भी, सख्ती भी:
पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं और मृत्युदर में कमी लाने के लिए नियमित रूप से समझाइश अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, और वाहन के सभी दस्तावेज रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आज भी लोगों को निम्न बिंदुओं पर जागरूक किया गया:
-
LED लाइट का अवैध प्रयोग न करें
-
ड्राइविंग के दौरान शराब सेवन न करें
-
नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें
-
ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग से बचें
-
मालवाहक वाहनों में सवारी न करें
-
हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करें
यातायात पुलिस ने साफ किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि लोगों में नियमों के प्रति अनुशासन और जागरूकता बनी रहे।
नगरी में दर्दनाक सड़क हादसा: मां और बेटे की मौके पर मौत, गांव में शोक की लहर
नगरी के 16 वर्षीय युवक की समुद्र में डूबने से मौत, उड़ीसा के पुरी में हुआ हादसा