
Dantewada Bullet Silencer Fine
दंतेवाड़ा: मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर फर्राटे भर रहा था युवक, ₹11,100 का जुर्माना, कोर्ट ने लगाई फटकार
दंतेवाड़ा ज़िले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले एक बुलेट चालक पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध रूप से मॉडिफाई किए गए साइलेंसर के साथ तेज़ रफ्तार में बुलेट दौड़ाने वाले रोशन कुमार (निवासी बचेली) को ₹11,100 का चालान भरना पड़ा है। न्यायालय के आदेश पर साइलेंसर हटवाकर जब्त कर लिया गया और वाहन को ओरिजिनल साइलेंसर के साथ सुपुर्द कर दिया गया।
तेज़ रफ्तार और तेज़ आवाज बना परेशानी का सबब
घटना 9 जुलाई 2025 की है, जब रोशन कुमार अपनी बुलेट CG 18 Q 2554 पर तेज़ आवाज़ और तेज गति से दंतेवाड़ा शहर में दौड़ रहा था। SBI चौक, जय स्तंभ चौक और रेलवे फाटक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह कट मारते हुए भाग निकला। ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू ने टीम के साथ पीछा कर आरोपी को परदेशी होटल (आंवराभाठा) के पास पकड़ लिया।
कोर्ट में पेशी और सख्त कार्रवाई
रोशन कुमार के खिलाफ एम.वी. एक्ट की धारा 182A(4), 3/181, 129/194D, 130(3)/177 के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे 10 जुलाई को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां ₹11,100 का अर्थदंड लगाया गया। इसके बाद अवैध साइलेंसर हटाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाया गया और वाहन वापस सुपुर्द किया गया।
पुलिस की सख्ती और लगातार चेकिंग अभियान
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव रॉय के निर्देश पर यातायात निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्थानों पर MCP लगाकर नियमित चेकिंग कर रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर न सिर्फ चालान किया जा रहा है, बल्कि समझाइश और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि अपने दोपहिया वाहनों में अवैध मॉडिफाई साइलेंसर न लगाएं। तेज़ और कर्कश आवाज़ से ध्वनि प्रदूषण होता है और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पकड़े जाने पर कड़ी सजा और जुर्माना तय है।