Crime In Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे ने अपने ही पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी। बेटे को शक था कि उसकी पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध (affair) है। इसके साथ ही घर खर्च को लेकर भी दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
यह घटना उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर सरोरा की है। पुलिस के मुताबिक, वारदात शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे की है। मृतक की पहचान देव प्रसाद सेन (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी दिनेश कुमार सेन (21 वर्ष) है।
💢 पत्नी से संबंध के शक में बढ़ी नफरत

आरोपी दिनेश को लंबे समय से अपने पिता देव प्रसाद पर शक था कि उनके उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। इसी शक ने धीरे-धीरे उसके मन में नफरत और गुस्सा भर दिया।
आरोपी ने कुछ साल पहले दूसरी जाति की लड़की से शादी की थी, जिस पर भी पिता को आपत्ति थी। इसके अलावा घर के खर्चे और जिम्मेदारी को लेकर दोनों के बीच लगातार तनाव बना हुआ था।
🔪 पीठ और पसली पर किया चाकू से वार
शनिवार रात भी पिता-पुत्र के बीच जमकर झगड़ा और गाली-गलौज हुई। गुस्से में आरोपी ने अपने पास रखे धारदार चाकू से पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू पीठ और पसली के हिस्से में लगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, शव के आसपास खून के छींटे फैले थे और लाश कमरे में पड़ी मिली। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
🚨 कुछ घंटे में आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान की और कुछ ही घंटों में दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार जब्त कर लिया गया है।
⚠️ पुलिस ने अपील की
पुलिस ने कहा कि घरेलू विवाद या शक जैसी स्थितियों में लोग कानून का सहारा लें, हिंसा का नहीं। रायपुर में बीते कुछ महीनों में इस तरह के पारिवारिक विवाद से जुड़े हत्या के मामले बढ़े हैं।
