Congress AI Video-
पटना। बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती महिला को दिखाते हुए AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी, जेडीयू और एनडीए के नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, आरजेडी ने आरोप लगाया कि बीजेपी इमोशनल कार्ड खेल रही है।
कांग्रेस का AI वीडियो क्या है?
बिहार कांग्रेस के X हैंडल पर शेयर किए गए 36 सेकेंड के AI वीडियो में पीएम मोदी से मिलते-जुलते शख्स और उनकी मां जैसी दिखने वाली महिला दिखाई गई है।
वीडियो में महिला कहती हैं –
-
-
“पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया, पैर धोने की रील्स बनाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।”
-
“तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?”
-
साहब के सपनों में आईं “माँ”
देखिए रोचक संवाद 👇 pic.twitter.com/aA4mKGa67m
— Bihar Congress (@INCBihar) September 10, 2025
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक प्रचार बताया।
-
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले – “राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर चुके हैं। मोदी जी की मां का एआई वीडियो बनाना धोखाधड़ी है, इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।”
-
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा – “कांग्रेस नीचता के अंतिम पायदान पर उतर आई है। मां-बेटे की भावना की कद्र ही नहीं है।”
-
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इसे बिहार की संस्कृति के खिलाफ बताया और जनता से कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कही।
JDU और अन्य दलों की प्रतिक्रिया
-
जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि कांग्रेस को इस वीडियो के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
-
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने पलटवार करते हुए कहा – “बीजेपी जनता की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए इमोशनल कार्ड खेल रही है। बेरोजगारी और अपराध पर भी ध्यान दें।”
-
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा – “ऐसे संस्कार केवल भाजपा ही दे सकती है।”
विवाद की पृष्ठभूमि
-
27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को मंच से गाली दी गई थी।
-
आरोपी मोहम्मद रिजवी को पुलिस ने 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
-
2 सितंबर को पीएम मोदी ने कहा था – “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी उन्हें कांग्रेस-आरजेडी मंच से गाली दी गई, जो मुझे और बिहार की जनता को गहरी पीड़ा देती है।”
पहले बीजेपी ने भी शेयर किया था AI वीडियो
इससे 12 घंटे पहले बिहार बीजेपी ने भी एक AI वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीएम-पीएम फेस को लेकर बहस दिखाई गई थी।
