
Complaint Against Krishi Mantri: कृषि मंत्री को फर्जी लेटर पैड से बदनाम करने की कोशिश, पीएमओ समेत कई संस्थानों को भेजी गई झूठी शिकायतें; BJP नेता ने कराई FIR, दो हिरासत में
रायपुर, 2 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम को बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश का खुलासा हुआ है। फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), राष्ट्रपति भवन और अन्य करीब 80 से 90 सरकारी संस्थानों को भ्रष्टाचार से जुड़ी झूठी शिकायतें भेजी गईं। इन पत्रों पर महाराष्ट्र के एक हिंदू संगठन के नेता के फर्जी हस्ताक्षर और लेटरहेड का उपयोग किया गया था।
जैसे ही इस साजिश की जानकारी मिली, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे गंभीरता से लिया। पार्टी नेता राहुल हरितवाल ने 1 अगस्त को रायपुर के राखी थाना में इस मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच के बाद दो से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घनवट ने दी पुष्टि, बताया साजिश
राहुल हरितवाल के अनुसार, जब उन्हें डाक के जरिए भेजी गई इन शिकायतों की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत संघचालक सुनील घनवट से संपर्क किया। घनवट ने स्पष्ट किया कि उनका या उनके संगठन का इस शिकायत से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने इसे एक गहरी राजनीतिक साजिश करार दिया।
इसके बाद सुनील घनवट ने पुणे पुलिस में इस फर्जीवाड़े की शिकायत भी दर्ज कराई।
तकनीकी साक्ष्य से मिले सुराग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में कुछ अहम डिजिटल सुराग मिले हैं, जिनकी सहायता से आरोपियों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जांच से यह भी सामने आया है कि शिकायतें एक विशेष उद्देश्य से कई संवेदनशील और प्रतिष्ठित संस्थानों को भेजी गई थीं, ताकि राजनीतिक हलकों में भ्रम और सनसनी फैलाई जा सके।
राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका
मामला सीधे राज्य सरकार के मंत्री से जुड़ा होने के कारण BJP इसे एक राजनीतिक षड्यंत्र मान रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से मंत्री की साख को नुकसान पहुंचाने और संवैधानिक संस्थानों को भटकाने की कोशिश की गई है।
FIR दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
राखी थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, डिजिटल ट्रैकिंग और पोस्टल डेटा की मदद से जल्द ही मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाएगा।