Coal Scam IAS Ranu Sahu -:Coal Scam में कई रातें जेल में काटने वाली IAS रानू साहू की मुश्किलें बढ़ी, अब फार्म हाउस में कितना पैसा हुआ खर्च, जांच करेगी PWD
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित Coal Scam और DMF घोटाले में आरोपी निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। रायपुर के तुलसी गांव में उनके नाम पर बने मकान, फार्म हाउस और दुकान की अब लोक निर्माण विभाग (PWD) जांच करेगा। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने PWD मुख्यालय से इसकी रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद PWD रायपुर संभाग क्रमांक-2 को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
PWD क्या जांच करेगा?
PWD की जांच टीम यह पता लगाएगी कि तुलसी गांव में बने मकान और फार्म हाउस का निर्माण कब हुआ और इस पर कितना खर्च आया। जांच में भवन में लगे दरवाजे, खिड़कियां, फॉल सीलिंग, प्लाई वर्क, इंटीरियर डेकोरेशन, प्लंबर वर्क, बाउंड्री वॉल, फेन्सिंग और लॉन की लागत का आकलन किया जाएगा।
इसके अलावा मॉड्यूलर किचन, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन, नल, पाइप, शावर, बेसिन, बाथ टब, कपबोर्ड, झूमर, पंखे, एसी, कूलर, लाइट्स, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, होम थिएटर, फर्नीचर, सबमर्सिबल पंप और अन्य सामग्रियों पर हुए खर्च की भी जांच होगी। यदि मकान कृषि जमीन पर बना है, तो यह भी देखा जाएगा कि क्या इसके लिए पंचायत से NOC ली गई थी या नहीं।
कृषि जमीन पर निर्माण, बिना NOC का आरोप
तुलसी गांव में करीब 2 एकड़ कृषि जमीन पर बने इस फार्म हाउस और मकान का निर्माण अरुण कुमार साहू और लक्ष्मी साहू (निवासी पांडुका, छुरा, गरियाबंद) के नाम पर है। यह संपत्ति खसरा नंबर 398/1 (0.1410 हेक्टेयर), 407/1 (0.0710 हेक्टेयर), 407/2 और 407/3 (0.4100 हेक्टेयर) पर बनी है।
तुलसी बाराडेरा के सरपंच सुरेश कुमार धीवर ने बताया कि इस निर्माण के लिए पंचायत से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं लिया गया, जबकि यह अनिवार्य है। वर्तमान में इस संपत्ति पर “धूम कैलिफोर्निया” नामक रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा है। राजस्व विभाग ने पहले इस संपत्ति को सील किया था।
रानू साहू पर Coal Scam और DMF घोटाले के आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रानू साहू को 22 जुलाई 2023 को Coal Scam और DMF घोटाले में गिरफ्तार किया था। ED ने दावा किया था कि कोरबा जिले में कलेक्टर रहते हुए (मई 2021-जून 2022) डीएमएफ फंड में अनियमितताएं हुईं और ठेकेदारों से 25% से 40% तक कमीशन लिया गया।
इसके अलावा आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने रानू साहू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया। आरोप है कि 2015 से 2022 के बीच उन्होंने 3.93 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जबकि उनकी कुल आय 92 लाख रुपये थी।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत, लेकिन जांच जारी
सुप्रीम कोर्ट ने 3 मार्च 2025 को रानू साहू को Coal Scam मामले में अंतरिम जमानत दी थी। हालांकि, शर्तों के अनुसार उन्हें छत्तीसगढ़ से बाहर रहना होगा और केवल ट्रायल कोर्ट या जांच एजेंसी के बुलावे पर ही राज्य में आना होगा। वर्तमान में ACB और EOW आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे हैं।
ACB के चीफ अमरेश मिश्रा ने बताया कि रानू साहू की संपत्तियों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

PWD की जांच शुरू
PWD अधिकारियों ने जांच की तैयारी शुरू कर दी है और अगले एक-दो दिनों में तुलसी गांव स्थित संपत्ति का मूल्यांकन शुरू होगा। जांच से पहले पंचनामा तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह जांच रानू साहू के आय से अधिक संपत्ति मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, क्योंकि इससे उनकी संपत्तियों की वास्तविक लागत और वैधता पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है।
इन्हें भी देखे –
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के वाट्सअप चैनल में एड होने के लिए क्लिक करे

