
सीएम ने कमार बस्ती से खरीदे पर्रा, धुकना और सुपा, शादी के लिए की लोकल खरीदारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार गांव में शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने के उद्देश्य से दौरा किया। उन्होंने यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचकर बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और कमार समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने गांव में स्थित कमार बस्ती का दौरा किया, जहां उन्होंने बांस से बने पारंपरिक सामानों को देखा। स्थानीय महिला कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस की वस्तुएं बनाते देख उन्होंने रुचि दिखाई और उनके काम की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इन हस्तशिल्प वस्तुओं की कीमतों की जानकारी ली और फिर अपनी पारिवारिक शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा।
कुल 600 रुपये के सामान का भुगतान करते हुए मुख्यमंत्री ने कुलेश्वरी कमार को 700 रुपये दिए और उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पारंपरिक शिल्पकला को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री के इस कदम को स्थानीय कारीगरों के प्रति एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीण आजीविका और पारंपरिक कौशल को समर्थन मिला है।
छत्तीसगढ़ इनसाइड न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे
Source – NWnews