Cloudburst In Kishtwar -जम्मू-कश्मीर, किश्तवाड़, 14 अगस्त 2025
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन में गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे बादल फटने की घटना ने इलाके में भारी तबाही मचा दी। इस आपदा का केंद्र चशोटी गांव है, जो प्रसिद्ध मचैल माता मंदिर की यात्रा का शुरुआती बिंदु है।
धार्मिक यात्रा के बीच बादल फटा



चशोटी गांव में धार्मिक यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे। अचानक बादल फटने से तेज बारिश और मलबे का सैलाब आ गया, जिसमें कई लोग बह गए। प्रशासन को आशंका है कि इस घटना में कई लोगों की मौत हो सकती है।
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। अभी तक सटीक संख्या या नुकसान का डेटा उपलब्ध नहीं है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
नागसेनी विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कहा —
“हमारे पास अभी कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका है। यात्रा जारी होने के कारण इलाका भीड़भाड़ वाला है। मैं उपराज्यपाल से बात करूंगा और NDRF टीम की मांग करूंगा।”
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी —
“जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक से सूचना मिलने के बाद मैंने किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर से बात की है। चशोटी इलाके में बादल फटा है, जिससे भारी जनहानि की संभावना है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है। रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। मेरे कार्यालय को लगातार अपडेट मिल रहे हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
IMD का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में अगले 3 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
-
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों में गरज, बिजली और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अन्य राज्यों में बारिश का असर
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में भी भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया।
इस दौरान एक 51 वर्षीय व्यक्ति की अंडरग्राउंड नाले में गिरने से मौत हो गई। हादसा गुलाम मोहिदीन स्ट्रीट के पास हुआ, जहां नाले की सफाई का काम चल रहा था। जलभराव के कारण वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
