Chhattisgarh Vote Chori -छत्तीसगढ़ वोट चोरी विवाद, भूपेश बघेल ने 250 फर्जी वोटर्स का दावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों वोट चोरी के आरोपों को लेकर गर्मी बढ़ गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा देशभर में 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर्स का मुद्दा उठाने के बाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में भी ऐसे ही मामलों का दावा किया है।
भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रायपुर में कहा कि धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा क्षेत्र में करीब 250 मतदाताओं के नाम दो-दो जगह वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। इनमें से कई के नाम अभनपुर (रायपुर) में भी दर्ज हैं। बघेल ने कहा, “मेरे पास मतदाता सूची की आधिकारिक कॉपी है, जिसमें ये गड़बड़ी साफ नजर आ रही है।”
पुराने मामलों का हवाला
बघेल ने याद दिलाया कि यह पहली बार नहीं है जब डबल वोटर्स का मामला सामने आया हो। “कुछ साल पहले बिलासपुर में एक ही घर में 150 से ज्यादा वोटर पाए गए थे। भिलाई के एक क्वार्टर में 86 मतदाता मिले थे। कई शहरों में इस तरह की गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं,” उन्होंने कहा।

अजय चंद्राकर की प्रतिक्रिया
कुरुद से भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बघेल के दावे को गंभीरता से लेने की बात कही, लेकिन साथ ही चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, “अगर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, तो सिर्फ कुरुद नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची का बिहार की तरह पुनर्निरीक्षण होना चाहिए।”
चंद्राकर ने यह भी कहा कि कांग्रेस को केवल आरोप लगाने के बजाय चुनाव आयोग में आधिकारिक आपत्ति दर्ज करानी चाहिए और हलफनामा देकर जवाबदेही तय करनी चाहिए।
राहुल गांधी के आरोप और केंद्रीय मंत्री पर टिप्पणी
राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की प्रतिक्रिया को लेकर भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने सवाल चुनाव आयोग से किए हैं, तोखन साहू के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?”
बघेल ने यह भी कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट में 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता हैं और भाजपा पूरे देश में यही तरीका अपनाती है।
