
Chhattisgarh Vidhansabha
Chhattisgarh Vidhansabha -छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन है और सदन में गरमा-गर्मी के पूरे आसार हैं। बीते दो दिनों में विपक्ष ने आक्रामक तेवर दिखाए हैं, जिससे आज का प्रश्नकाल भी हंगामेदार रहने की संभावना है।
गृहमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सदन में पूछे गए सवालों का जवाब देंगे। सदन में आज कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और नक्सली घटनाओं को लेकर तीखी बहस हो सकती है।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री को अमानक दवाओं के वितरण और प्रदेश की खराब स्वास्थ्य सेवाओं के सवालों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रश्नकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाएंगे और विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुतियाँ भी होंगी। ध्यानाकर्षण की प्रक्रिया में कृषि यंत्रों के वितरण में अनियमितता की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।
इसके अलावा विधायक अनुज शर्मा “मेसर्स नलवा स्टील एंड पावर” कंपनी से जुड़े प्रदूषण के मुद्दे को सदन में उठाएंगे।
आज के सत्र में विपक्ष की ओर से एक बार फिर से स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे सदन में राजनीतिक सरगर्मी बनी रहने की उम्मीद है।
इन्हें भी देखे –
