
Chhattisgarh Principal Promotion
Chhattisgarh Principal Promotion -छत्तीसगढ़ में प्राचार्य पदोन्नति से जुड़ा मामला अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है। माननीय न्यायमूर्ति रविन्द्र कुमार अग्रवाल की एकलपीठ में इस संबंध में दाखिल याचिका WPS 9337/2025 पर आज, 16 जुलाई 2025 को सुनवाई होगी।
यह याचिका नारायण प्रकाश तिवारी द्वारा दायर की गई है, जिसमें प्राचार्य पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है। पिछली सुनवाई 14 जुलाई को तय की गई थी, लेकिन याचिकाकर्ता की अधिवक्ता की अनुपस्थिति के चलते कार्यवाही टल गई थी। कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि अगली सुनवाई में भी अधिवक्ता उपस्थित नहीं रहते हैं, तो मामला एकतरफा सुना जाएगा।
इस बीच मामला उस समय और पेचीदा हो गया जब दो नए पक्षकार (इंटरवीनर) सामने आए। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि उन्हें भी इस प्रकरण में पक्षकार बनाया जाए। अब न्यायालय आज की सुनवाई में यह तय करेगा कि उन्हें पक्षकार के रूप में शामिल किया जाएगा या नहीं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह विषय डिवीजन बेंच (डबल बेंच) में विचाराधीन था, जहाँ इसी प्रकार की एक याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि यदि एकलपीठ उस निर्णय को आधार मानती है, तो वर्तमान याचिका पर लगा स्टे हट सकता है और प्राचार्य पदस्थापना प्रक्रिया को हरी झंडी मिल सकती है।
हालांकि, नए इंटरवीनरों की एंट्री के चलते प्रक्रिया कुछ समय के लिए फिर से रुक सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एजी (एडवोकेट जनरल) इन नए पक्षकारों की दलीलों पर क्या रुख अपनाते हैं और न्यायालय क्या निर्णय लेता है।
इन्हें भी देखे –
